Fantastic Newly Agriculture business ideas hindi

Fantastic Newly  Agriculture  business ideas  in Hindi  | Agriculture Business Hindi Mai





दोस्तों नमस्कार Business Kaushal Website  पर आपका स्वागत है।  मेरा नाम रवि में आपको Agri Business  से सम्बंधित बिज़नेस आईडिया  देने वाला हु। तो ये लेख आप जरूर पढ़े ताकि इसका Use  करके आप भी अच्छा साइड इनकम   Agricultural  business ideas  से  कमा सकते है।

आज के ज़माने में बहुत से Farmers  खेती से जुड़े  Business  करना चाहते है ,क्युकी १० ,१५ साल से खेती में जितना Fassal  पहले ज़माने में उगता था वो आज नहीं मिल रहा , कारन है बारिश का आभाव ,जमीनों की Chemical Fertilizers  से बर्बादी। आज का किसान इस कारणो से बहुत परशान है और वो इसलिए कहते से जुड़े  Business  करना चाहता है।





agriculture business ideas in hindi,small business ideas in hindi,agricultural business ideas
Agriculture business ideas Hindi


                  Agriculture  business ideas in hindi 

कृषि व्यवसाय करने के लिए ज्यादा Raw Matrial  ढूढ़ने की आवश्यकता नहीं है,क्युकी इससे जुड़े व्यवसाय ज्यादातर खेती से है। 

देखो दोस्तों बारिश,सूखा पड़ना ये सारे problem तो हमारे जीवन में आते रहेंगे। Farmer को खुद आत्मनिर्भर बनना होगा।उसे एक ही इनकम पर depend नहीं रेहाना बल्कि agriculture से related बिज़नेस के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी और फिर जाकर वो अलग कृषि के साथ  बिज़नेस करके पैसे कमा सकता है. 



पहले ज़माने में लोग कहते थे अच्छी नौकरी,मध्यम व्यापार और कनिष्ठ खेती।अब से सब change हुवा है.पहले खेती के लिए Technology विकसित  नहीं हुई थी.किसानो को ज्यादा जानकारी नहीं खेती के बारे में.


दोस्तों आज 21 सदी में टेक्नोलॉजी ने बड़ी तरक्की की है और बहुत आगे निकल चुकी है.


बहुत तरीके के Machine  खेती में आये है। गन्ना काटने की मशीन , कपास निकलने की मशीन।


कृषि आधारित व्यापार के फायदे        Agriculture   business ideas  in hindi   




·        किसान खेती करके इस व्यवसाय को भी चला सकता है।
·        मैनपावर की ज्यादा जरुरत नहीं।
·        काम रिसोर्स होते हुए भी बिज़नेस कर सकते है।
·        किसी इन्वेस्टमेंट की ज्यादा जरुरी नहीं है।
·        किसान अपने खेती के टाइम में भी ये व्यवसाय कर सकते है।
·        किसानो को ट्रेनिंग  की आवश्यकता नहीं है।
·        किसान अपने खेत में रहकर ये बिज़नेस चला सकता है।
·        किसी के ऊपर  Depend  रेहनी की जरुरत नहीं।



तो चलिए दोस्तों  देखते है   कृषि आधारित व्यापार  


   


फ़ूड और सब्जी ग्रोसरी -Agriculture  Business ideas 


इसमें आप ताजा Fruits  और Vegetables लोगों को घर पर Free Delivery  देकर बेच  सकते है।


इससे उनको भीFresh Fruits,Vegetables  मिलेगी और आपको Market  में बैठने की जरुरत नहीं। ऐसे आप पैसे कमा सकते है।

अपने Customers को whatsup number देकर आर्डर करने के लिए ये कह सकते है।


गुड़ उत्पादन  -

Farm में जो गन्ना रहता उससे गुड़ बनता है। मार्किट में बहुत सा गुड़ मिलावट करके आता है।

जो शरीर को हानिकारक रहता है। आप खेत में गुड़ का प्लांट लगाकर Natural  गुड़ अगर देंगे तो आपका गुड़ Other State  में भी जा सकता है। एक बार Quality Maintain  की  तो आप बहुत पैसे कमा सकते है।


हरी मिर्च  -

हरी मिर्च तो घर घर में लगती है और इसे सूखने के बाद आप इस इसकी लाल मिर्च बनाकर भी Sell  सकते है। 

अगर आपको पास लाल मिर्च पीसने की machine  है तो आप खुद का Brand  बना कर लाल मिर्च Products  बेच सकते है।


अदरक खेती  -Agriculture  Business ideas 

अदरक में  Ayurvedic Medicine गुण पाए जाते है और  घर में भी इसका इस्तिमाल होता है। तो ये भी fitable  खेती हो सकती है।


मूंगफली से तेल -Agriculture  Business ideas 

खेत में के मुंग फली से  आप Machine  लगाकर oil निकल सकते है। ये तेल आप Pack कर के Market  में बेच सकते है। इसपर अपने व्यवसाय का नाम और प्रोडक्ट का डिस्क्रप्शनDiscription  देना पड़ता है। 


गाजर खेती Agriculture  Business ideas 


गाजर खेती में गाजर उगने के बाद उसको Market  में बहुत डिमांड हे। गाजर को थोड़े जगह में भी लगाया जा सकता है।



टोमेटो प्रोसेसिंग-

टोमेटो Processing  में आप के पास ज्यादा Tomats  का उत्पन्न है और उसको अगर मार्किट में ज्यादा  भाव नहीं है तो Farmer  को घबराने की जरुरत नहीं। 

आप इससे घर पर टोमेटो से Sauce   बना सकते है जो की Bread,वडापाव ,फ़ास्ट फ़ूड में ज्यादा use होता है. सब घर में Sauce  होता है। ऐसा साइड बिज़नेस Income आप  कमा सकते है।


मुर्गी पालन  

इस  में आप खेत के अंदर शेड बनवा कर मुर्गी पालन भी कर सकते है। इससे आपको मुर्गी के अंडे का भी व्यवसाय करके पैसे कमा सकते है और मुर्गी का चिकन से भी।


अब ज्यादा  लोग कड़कनाथ मुर्गी का पालन करके कृषि व्यवसायपैसे से पैसे कमा 
रहे है।



लकड़ी के खेती-Agriculture  Business ideas 


खेती में साइड इनकम के लिए आप  खेती में फसल के अंदर लकड़ी देने वाले ट्री लगा सकते है। 


महागुनि ,सागवान और कुछ Company Farmer  को कुछ वर्षो के लिए ट्री ऑफर करती है और ये ट्री १० सालो में बढ़ने के बाद लेके जाते है। इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 




खरगोश पालन 



Rabbit को खेत में अच्छे से छोटा घर बनाकर खरगोश पालन कर सकते है। ज्यादा लोग घर  में show के  लिए खरगोश लेकर जाते है। इससे भी आप पैसे कमा सकते है।



डेयरी फार्म 


Dairy Farm फार्म में दूध का ज्यादा उपयोग होता है। दूध से कई बिप्रोडक्ट बनाये जाते है। 


ये बिज़नेस कभी भी  बंद नहीं हो सकता क्युकी दूध की डिमांड बहुत ज्यादा है और दूध में प्रोटीन होता है। थोड़ी जगह पर आप ये बिज़नेस कर सकते है और खेत में भेस को खाने के लिए घास लगा सकते है।



दाल मिल  

Pulses Mill  के लिए ज्यादा जगह नहीं लगती बस थोड़ी जगह में भी आप ये कर सकते है।

दाल मिल के लिए आप अपने गांव के किसानो के सोयाबीन  , चना दाल ,मग दाल , उड़द की दाल ये सब आप गांव में बिज़नेस कर सकते है। 


दूसरा फायदा ये है की ज्यादा दाल किसानो  के पास होती है और आपको इससे ज्यादा पैसा मिल जायेगा। छोटी लाख तक Machine लेकर  भी आप ये एग्रीकल्चर बिज़नेस  कर  सकते है।


मशरूम खेती 

Mashroom  खेती के लिए आप छोटा कमरा बनाकर अलग तरह के मशरूम की खेती कर सकते है। 


बटन मशरूम ज्यादा मार्किट में चलता है। इस तरह आप मार्केट की डिमांड देख कर मशरूम खेती कर सकते है .


सूखे  फूलो का बिज़नेस Flower Business

Dried Flower से आप बहुत तरह के Products  बना सकते है। जैसे की गुलाब जल,अत्तर।
इन Products को आप बाजार में बेच सकते है और अच्छा खासा Money कमा सकते है। 


सूखे फूलों को आप Foriegn  में भेज सकते है।


टोकरी बनाए

 टोकरी बनाए के लिए आपको थोड़ा स्किल चाहिए। थोड़ी कला चाहिए की आप किस डिज़ाइन की  टोकरी बना सकते है। मार्किट में अलग अलग टोकरी की Demand है।


अगर आप उनकी Demand पहचानते  है  तो आप इससे जल्दी Start  करके पैसे कमा सकते है।
इसके लिए जो बाबू की लकड़ी लगती है वो आसानी से आपको मिलती है।.


उन का  उत्पादन 

उन के लिए किसानो के पास तो भेड़ तो होती है। तो इससे आप उन का Production कर के मार्किट में Sell कर  सकते है इसकी बहुत डिमांड है.



सोयाबीन की उत्पादन  

Soyabean एक प्रोटीन युक्त है। Soyabean  से बहुत से प्रोडक्ट्स  बनते है। जैसे दूध से ,
Curd,पनीर ,लस्सी ,आइसक्रीम।  लाख से लाख तक इसकी Machine  की किम्मत है। 


आपको ये मशीन India Mart  के Website  पर मिल सकते है। Soyabean  को Doctors भी Recommond करते है।



कृषि वस्तु    Business ideas 

Agree  से सम्बंधित कुछ भी बना सकते है. खेती को भी Profit मिले। जैसे की Raw Material, फसल के लिए लिक्विड. 


एलोवेरा की खेती   

Alovera  एक Natural वनस्पति है। आप एलोवेरा से  जूस ,फेस वाश ,दवा banane के लिए प्रोडक्ट्स बना सकते है। अगर आपको ये सब बना नहीं आता तो आप इसको किसी बड़ी कंपनी को ये रॉ मटेरियल बेच सकते हो।

मछली पालन  Business ideas 


मछली पालन भी प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। मछली पालन से आप से लाख की कमाई कर सकते है। ज्यादा तर लोग लोकल मछलिया ही कहते है। अगर आप लोकल मछली का पालन करते है तो आपको बड़ा रेवेनुए जेनरेट होगा।


रोड के साइड में आप अपनी मछलिया बेच सकते है। road के साइड में आप अच्छा सा दुकान का सेटअप कराये और आपको  मार्केटिंग  की भी जरुरत नहीं लगेगी।


काऊ डंग बिज़नेस  

Cow Dung  बिज़नेस में आप काऊ का डंग से Paper भी बना सकते है और लकड़ी भी बना सकते है जो जलने के लिए काम में आएगी। इसको बनाने के लिए मशीन आप India Mart  से मंगवा सकते है। इसकी  लागत लाख तक जाएगी।



राइस मिल Rice Mill

राइस मिल में  Raw material तो आपको खेत में ही मिलेंगे तो आपको  बस मशीन की जरुरत  होगी। उसके बाद आप अपनाProduct Pack  करके बेच सकते है।



आचार बिज़नेस Agriculture Business ideas

Summer  में ज्यादा Mango खेत में आते है  और बाजार में इसकी डिमांड  ज्यादा है।  


इससे Profit अधिक मिलता है। अगर आपके आचार में दम हो तो आपका प्रोडक्ट्स मार्किट में मुनाफा ज्यादा कमाएगा। 

इसको बनाने के लिए Machine  की आवश्यकता नहीं आप घर पर ही बैठे बैठे आचार बना कर पैक  कर सकते है।


गाय के मूत्र से किटकनाशक

गाय के मूत्र का उपयोग किटकनाशक को खत्म करने के लिए होता है। इसमें Natural Properties होते है जो फसल के लिए Harmfull नहीं रहते। इससे किटक नाश भी होते है।

Agree  से जुड़े ये Business Ideas  मेने आपको बताये। आप इनके बारे थोड़ा और जानकर अगर इसे अच्छे तरीके से करेंगे तो निश्चित आप इसमें अपना खुद का कारोबार खड़ा कर सकते है।

कोई भी Business हो उसकी शुरुवात छोटी ही हुयी है।

Vermicompost बिज़नेस 

दोस्तों हम जानते है की Vermi Compost खेती के लिए सबसे सेंद्रिय कंपोस्ट है।  इसमें कुछ भी रासायनिक द्रव्य नहीं है। अगर आपको इसके प्रोडक्शन के बारे में जानकारी कलेक्ट करे और सबसे कम पैसे से आप इसे चालू कर सकते है 



तो चलिए दोस्तों आपको ये  मेरा   Agriculture business ideas  in hindi   कैसा लगा जरूर बताये। अगर आपको कोई प्रश्न है तो जरूर कमेंट करे।


FAQ 


1) सबसे ज्यादा मुनाफा देनी  वाली कोनसी फसल है ?

क्या इससे हम कम लागत में पैसे कमा सकते है क्या ? दोस्तों सबसे पहले ये जानते है की ज्यादा मुनाफा देनी वाली बहुत साडी फसल है पर सूखे फूल,मशरूम और औषधी जड़ीबूटियां ये ज्यादा मुनाफा कमाके देती है। 


औषधी जड़ीबूटियां एक बार खेत में बोये जय तो आपको लाभ ही लाभ देगी। मशरूम आप कम से कम जगह में त्यार करके बेच सकते है। 



2) क्या खेती में पैसा है ?

दोस्तों अगर आप सही तक्नीक का इस्तिमाल करके और खेती सम्बन्धी जानकारी  हासिल करके अगर खेती करते है तो आपको पैसा ही पैसा है। हमारे यहाँ किसान खेती की मिटटी परिक्षण करते नहीं है। मिटटी परिक्षण से ये पता चलता है की इस खेत में कोनसा फसल हम अच्छे से ऊगा सकते है। 

हमारे यहाँ के किसान आपने मन से ही फसल लेते है। किसान  अगर वातावरण का अभ्यास करके अगर खेती करते है तो निश्चित नौकरी से ज्यादा पैसा कुछ महीनो में निकल सकते है। 



3) 5 एकड़  जमीन से खेती करने से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

इस प्रश्न  का उत्तर आप पर निर्भर करता है। किस तरह का फसल इसमें लगाना चाहते है। बहुत से किसान 
हल्दी,अदरक फसल लगाकर लाखो रूपये कमाते है। 



4) किसान अमीर  कैसे बन सकते है ?

किसान को आमिर बनने के लिए कड़ी मेहनत ,नगदी फसल और थोड़ी अभ्यास की जरुरत होती है। इससे साथ साथ कुछ छोटे agriculture बिज़नेस करने की जरुरत होती है। 



5) क्या कृषि में निवेश करना अच्छा है ?

मुझे लगता है, जी हा आप जरूर कृषि से सम्बंधित चीज़ो में इन्वेस्ट करे। इसमें आपको सामने ही पता चलता है की आपका पैसा अब कोनसे एरिया में बढ़ने वाला है। 






Comments

  1. Great article, thanks for sharing this valuable information
    Click for complete business knowledge portal

    ReplyDelete
  2. Superb post, the information you have shared about Khoya machine manufacturer so clear and detailed. Also found How to check the quality of milk post very useful. Keep blogging

    ReplyDelete
  3. Get High-performance and efficient Mawa Machine for your milk plant from our company. Our company is a reputed and famous dairy machine provider in India. Just visit the link to contact us and get appointment with our engineers.

    ReplyDelete
  4. start your own Agricultural business, click here to know more Agricultural Business

    ReplyDelete
  5. this article is very helpful for me because I want to start this business



    thanks a lot

    ReplyDelete
  6. Bhut bhut dhanyawad sir, maine bh i aap se inspire ho ke ye likha Diwali me konsa business kare

    ReplyDelete

  7. Thanks sir,
    You have published very good article. Reading this article helped me a lot.
    I always read your article and share it with my friends, you work very hard in making articles

    Suggestway.com

    ReplyDelete
  8. We Informed you about Income Tax Return

    This tax in India since 1961 through the multiple Amendment of the Constitution of India.

    This article is really helpful to you, Every business and offices required Income Tax Return in Mumbai and Income Tax Return in Pune. We also provide professional service for tax return, tax guidanace in Income Tax Return in Chennai as well as we provide Income Tax Return in Jaipur and Income Tax Return in Noida.

    Get complete detail about income tax, tax refund status, income tax filing procedure, pan number, tax guide. Tax experts in India provided by TaxWala will assist you through the entire process. Online Income Tax Return File your return application & get your acknowledgement Online. Agents and consultanst at TaxWala help you to file income tax return done online in 3 hours without any problem.

    Our Tax Consultants also available for Income Tax Return in chandigarh, Income Tax Return in Bengaluru, Income Tax Return in Gurgaon and Income Tax Return in Hyderabad.

    We are best in taxation services, itr filing, income tax return in india etc

    Best Digital Marketing Company in India

    ReplyDelete

Post a Comment