Email id kaise banaye in hindi



Email id kaise banaye ?  अगर आप जॉब के लिये आवेदन करते है तो उस फॉर्म पर ईमेल आयडी का ऑप्शन दिया होता हैं. क्या ईमेल आयडी इतना जरुरी है ? तो इस प्रश्न का उत्तर हा हैं.


दोस्तों अगर आप किसी कंपनी के  एचआर को आपणा आवेदन करते हैं, तो एचआर आपको अपना बायोडाता उन कंपनी के Email I'd  पर send करणे के लिये केहते हैं. तभी जाकर आगे की प्रोसेस स्टेप by  स्टेप Complete  होती हैं.जैसे की मेने आपको नीचे उदाहरण के लिये ईमेल आयडी कैसे होता हैं ? ये दीखाया हैं.


Example hr.Preeti@ xyz .com


हम सभी देखते आये है की, बिझनेस, प्रोफेशन ,सरकारी कामकाज  सब का official  माध्यम ईमेल id ही होता हैं.


अगर अभी तक अपने ईमेल आयडी बनाया नहि हैं औंर जो नये लोग Gmail I'd kaise banaye  बनाना चाहते है , तो आप जरूर हमारी  email id kaise banate hain ? पोस्ट अंत तक  पढे.



ईमेल आयडी क्या है ? Email id kya hai ?


जैसे आपके फोन मे सुभ से लेकरं रात तक कॉल्स, मेसेज आते हैं वैसे ही ईमेल आयडी पर आपको कंपनी, पर्सन,बिझनेस के ईमेल आते है.



ईमेल आयडी हमारे मोबाईल नंबर की तरह होता हैं. अगर  मुझे अपसे बात करनी है तो आपको मे आपके नंबर पर कॉल करूंगा. उसके लिये मुझे सिर्फ मोबाईल कॉलिंग का रिचार्ज होना जरुरी है.


ठीक ऊसी तरह आपके पास इंटरनेट उपलब्ध है,तो आप के पास जिस का  ईमेल आयडी हैं तो उसे आप ईमेल भेज सकते हैं.


ईमेल आयडी का फॉरमॅट क्या होता है ? E-mail I'd format kya hain 


ईमेल आयडी का फॉरमॅट जैसे की xyz.ravi@gmail.com एैसा होता हैं. ये मैने आपको उदाहरण के लिये दिया हैं.



प्रोफेशनल ईमेल आयडी कैसे बनाये. Email id kaise banaye


ईमेल आयडी सामने वाले को समझने औंर बाकी लोगो से अलग तरह का होना चाहिए.


एक प्रोफेशनल ईमेल आपको इंप्रेशन डाल देता है.तो आयिये जाणते हैं की ईमेल अॅड्रस बनाने के सिंपल  स्टेप्स.



ईमेल आयडी बनाये जीमेल पर 


हम जाणते हैं की जीमेल गूगल की फ्री सर्व्हिस हैं औंर पुरे वर्ल्ड मे इस्का उपयोग किया जाता है.


एक बार आपने ईमेल आयडी जीमेल पर बणाने के बाद आपको गूगल ड्राईव्ह, गूगल शिट,गूगल के बाकी सर्व्हिस फ्री मे मिल जाती हैं.


ईमेल आयडी बनाने से पहले आप  इसे accounts.google.com गूगल मे टाईप करे अथवा लिंक को क्लिक करे.


आपके सामने क्रिएट अकाउंट का बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करे.



सब से पहले बॉक्स मे फर्स्ट नाम का कॉलम होगा इस्मे आपका नाम टाईप करणा और दुसरे कॉलम मे आपका लास्ट नाम टाईप करना.


उसके बाद युजर नेम कॉलम हैं उसमे आपको मन चाहा username type करना होगा अगर वो उपलब्ध हैं,तो वो दिखायेगा नहि  तो दुसरा युजर नेम टाईप करना

पडेगा. 


युजर नेम उपलब्ध होणे के लिये गूगल आपको अलग अलग suggestion dega Usme se आपको युजर नेम चुनना होगा.


युजर नेम मिलने के बाद बारी आती है पासवर्ड बणाने की उसमे आप अपना पासवर्ड टाइप करना.


एक बार पासवर्ड टाईप करणे के बाद गूगल रेकन्फर्म के लिये दुबारा पासवर्ड टाइप करणे के लिये केहता हैं, आप उसे कन्फर्म करे.


पासवर्ड आठ अंको से ज्यादा अक्षर, नंबर्स, सिम्बॉल से बनाया जाता है.अगर आप फॉलो नाही करते इस प्रोसेस को तो आप साइन अप नही कर सकते.


सब इन्फॉर्मेशन फिल करने के बाद गूगल आपको बाकी की प्रोसेस करने के लिये केहता हैं आप उसे पुरी करने के बाद अकाउंट ओपन हो जाता है.


तो दोस्तों हमने उपर  देखा की ईमेल आयडी कैसे बनाते हैं. उन्मिद करता हू आपको जीमेल आयडी कैसे बनाये आर्टिकल पसंद आया होगा.


अगर आपIको ब्लॉगिंग या आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न हैं तो आप जरूर हमे सवाल करे हम आपके प्रश्न का हाल जरूर देणे कि कोशिश करेंगे.

 





Comments

  1. "That is so great article:

    May be here is my suggests about:
    starting up a business at home

    starting a business at home


    starting a business at home"

    ReplyDelete
  2. Nice Information. Thanks for sharing information. kolkata escort

    ReplyDelete
  3. यह आर्टिकल इतना अच्छा था की मेने इस आर्टिकल का एक शब्द भी छोड़ा नहीं , इस आर्टिकल को पढ़ते - पढ़ते समय कब बीत गया पता ही नही चल पाया. sir में आपके आर्टिकल रोज पढ़ता हूं और अच्छा लगने पर शेयर भी करता हूं. आपसे सीखकर मेने how to increase height in just 7 days पर आर्टिकल लिखा है. sir , आप हमेशा आर्टिकल लिख कर हमारी मदद करते हैं और हमारा भी फर्ज बनता है की आपके आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. sir, अब मुझे जाने की इजाजत दीजिए.

    ReplyDelete
  4. Who first sold me on this feeling to freely allow something that provides an unique solution for at that time?
    Norbert Prey
    Hey we was just reading your post on my HTC Phone and I was thinking about how well it will work on the new ipad thats coming out. Fleeting thought. Anyway thanks!
    softtrending

    ReplyDelete
  5. apne bahut achha article likha hain

    ReplyDelete

Post a Comment