csc se mahila paise kamaye । csc se ghar bethe paise kamaye

csc se  paise kaise kamaye| csc se paise kamaye

  


Village में महिलाओंको काम करने के लिए खेती जाना पड़ता हे, और गांव की महिला  कम  पढ़ी लिखी   होती है तो Job मिलना मुश्किल होता है. आजकल खेती मै भी अनाज कम बारिश के कारन पैदा नहीं हो रहा। अगर थोडा बहुत हो भी जाता है तो सबको खेत में काम नहीं मिलता। ऐसी Financial Situation   में महिला को पेट भरने के लिए ,उनकी Financial Situation  Strong करके के लिये  मजबूरिके कारन शहर आना  पड़ता है और यहापर भी पढाई कम होनेके के वजेसे उनको Maid Servant  का काम करना  पड़ता है।इसी लिए आज हम देख ने वाले है csc se paise kaise kamaye जाते है.

पुरुष के लिए Gramin से शहरी आना आसान होता है वो कर सकते है पर,महिला को तकलीफ होती है ,आसान नहीं होता।



csc se paise kaise kamaye,online csc se paise kaise kamaye,ghar bethe paise kaise kamaye
csc se paise kaise kamaye

Indian Government  एक नयी Scheme लाई है वो है Common Service Center it means CSC Center. उनके लिए ये काम करने के लिए अच्छा  Option है. यहापर महिलावो  को एक जगह बैठ कर काम करना Aasan होता है और अच्छी खासी Income भी कमा सकती है. और Financial Situatuion  भी मजबूत कर सकती है।

कम पढाई होते हुए भी महिलाये अच्छा Common Service Center  माध्यम से Financial Situation  मजबूत कर सकती है।


csc se paise kaise kamaye                


Common Service Center  पर काम करने के लिए कही जानेकी आवश्यकता नहीं है। महिलाये अपने गांव में रह कर भी ये काम  कर सकती  है। और महीने को अच्छा खासा इनकम कमा सकती है।
भारत सरकारने वर्ष  २०१६ में, एक लाख छै हजार Common Service Center खोलने का लक्ष्य तय किया था। 
इस लक्ष्य  के अनुसार ये Common Service center  देश में खोले जा रहे है. और भी उसका Expand का काम चल रहा है.

Common Service Center क्या है



Common Service center  में सरकारी Services  कम दरो में लोगो को देना।  सरकारी सर्विसेस में  Residential Certificate,income certificate,nationality & Domacil Certificate,All Caste Certificate,Noncrimiler Certificate,Birth-death Certificate,Landless Certificate,Smart Votter ID Cards, RTO Services,Shopact Liacense, RTE Application, Ration Card,Pan Card,Passport 
इस तरह के सरकारी काम कियेCommon Service Center   के तहत  किये  जाते है.


इसके लिए Department Of Information And Technology  द्वारा देशभर में Common Service center खोले जाने हैं। 

एक CSC में सरकार, प्रमुख और सोशल सेक्टर जैसे टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, हेल्थ, Education, Entertainement, FMCG Product, बैंकिंग और Fiancial Services, सभी तरह के प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र और यूटिलिटी बिल पेमेंट की जा सकती है।

सरकार की योजना है कि आने वाले दिनों में एक सीएससी में 300 से अधिक सर्विसेज मिलेंगे.





Investment  कितनी करनी होगी

  
CSC पर सिर्फ 1.75 से 2.5 लाख रुपए का Investment  करके 10 से 15 हजार रुपए तक महीने की Kami की जा सकती है।

CSC Products  भी बेच सकते है


उसके साथ सरकारने जो प्रोडक्ट होते है उसको बेचने  लिए भी Option दिया हुवा है। यहापर आप CSC का काम करके Affiliate  Marketing  जैसे प्रोडक्ट भी बेच सकते है.इसी तरह csc se paise kaise kamaye  जाते है   



CSC Ka Registration Kaise Kare


CSC  Registration के लिए में आपको निचे कुछ स्टेप बताने वाला हु आप इसे जरूर फॉलो करे.


Step First : सबसे पहले आपको गूगल  टाइप करना होगा CSC  Sign Up उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी। https://csc.gov.in  इस लिंक पर क्लिक करे.


Step Second  :


Common Service Center  Open  के लिए क्या करना होगा


ये CSC Center  खोलने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता है अगर आप के पास वो पात्रता है तो आप भी CSC Center खोल सकते हो. CSC Center खोलने के लिए कोई आवश्यक पात्रता है वो निचे दिए है.
सब से पहले आप १० वि कक्षा Pass चाहिए। अगर आप १२ भी पास हो तो चलेगा।



आपकी उम्र १८ साल होनी चाहिए , उसके साथ आपको स्थानीय भाषा मालूम होनी चाहिए और साथ ही साथ इंग्लिश  का भी बेसिक ज्ञान चाहिए। आपको १० वि कक्षा इतनी कम पढाई होनेके के बावजूद आप अच्छा खासा पैसा कमा   सकते है.



कोनसे इक्विपमेंट लगेंगे


आपको एक, दो  कंप्यूटर खरीदना होगा। उसके साथ Web Camera ,कलर प्रिंटर ,blank&white प्रिंटर,Tables ,चेयर्स,Internet Modem ,कीबोर्ड ,माउस,सॉफ्टवेयर ऍप्लिकेशन्स,लाइट बोर्डयदि आप CSC खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से 90 से 130 वर्ग फुट स्‍पेस होना चाहिए। इसके अलावा एक UPS चाहिए। .



If U Want To Register Csc Center Then Please sign up www.csc.gov.in




तो दोस्तों आपको csc se paise kaise  kamaye ये  Article  कैसा लगा जरूर बताये. अगर आपको कोई Problem  है तो निचे जरूर कमेंट करे।