Best Five Andriod Mobile Phone Apps से पैसे कैसे कमाए 
दोस्तों बिज़नस कौशल Website पर आपका स्वागत है.आज में आपको मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाए ये  Article बताने वाला हु.  How To Earn Money From Mobile Apps in hindi 2019.
अगर आप के पास
कुछ भी Extra Time  मिलता है और आजकल Part Time Job करने के लिए भी Office जाना पड़ता है. अगर अप को घर बेठे ही ऐसा Side
Income  साइड इनकम कमाने
चाहते हो तो आपको अपने Mobile Phone App  के जरिये अच्छा खासा पैसा घर बेठे कर कम सकते
है.
आज के Time  में
आपको Internet  भी सस्ता
मिल रहा है,क्यों न हम इसका इस्तिमाल करके पैसा कमाए.ज्यादा तर लोग अपना Time
Whatsup,Tiktok, Instagram , पर ही Waste  करते है.
![]()  | 
| apps se paise kaise kamate | 
आज में आपको कुछ
ऐसे App की Information  बताने वाला हु जिस आप घर बेठे Mobile App se paisa कमा  सकते है और आप
खरीदारी करके भी नकद कमा सकते हैं. 
आज, Smartphone  हमारे जीवन का एक केंद्रीय हिस्सा बन गया है। ये Phone बहुत सारे Apps  के साथ आते हैं
जो वस्तुतः कुछ भी कर सकते हैं। 
एक Smartphone User के रूप में, मुझे यकीन है कि आप पहले से ही कई ऐप के बारे में जानते हैं, जिनका उपयोग आप अपना Entertain करने के लिए कर सकते हैं, साथ ही अतिरिक्त पैसे Save या कमाने के लिए भी कर सकते हैं।
एक Smartphone User के रूप में, मुझे यकीन है कि आप पहले से ही कई ऐप के बारे में जानते हैं, जिनका उपयोग आप अपना Entertain करने के लिए कर सकते हैं, साथ ही अतिरिक्त पैसे Save या कमाने के लिए भी कर सकते हैं।
हो सकता है कि
आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते हों, ऐसे कुछ App  हैं जो उतने Famous
तो नहीं हैं, लेकिन Extra Money  कमाने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके देता  करते हैं। 
एंड्राइड अप्प में पिछले कई सालो से उसमे  बढ़ोतरी हो रही है.जिसका लोग आजकल बहुत ही use करने लगे है.एंड्राइड फ़ोन की वजह से बहुत सारे काम  आसन कर दिए है.
अगर देखा जाय तो पहले आपको बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाना पड़ता था.आज आप घर बेठे मोबाइल एंड्राइड अप्प से देख सकते है.
अगर देखा जाय तो पहले आपको बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाना पड़ता था.आज आप घर बेठे मोबाइल एंड्राइड अप्प से देख सकते है.
तो में इस आर्टिकल में आपको ५ ऐसे मोबाइल एंड्राइड अप्प से पैसे कैसे कमाए IN HINDI   [ How To Earn Money From Mobile App के बारे में Information  देने वाला हु.
#1 ) Decluttr App
अगर आपको घर में
पुराणी चीजों जैसे की CD,DVD,Game,Phone,Tablet,Radio ये चीजों को आप बेच कर नगद में पैसा कम सकते है.अगर आपको विश्वास नहीं हो
रहा तो ये मुमकिन है.
अगर आप भी नगद
तुरंत पाना चाहते है तो आप Decluttr App को उसे करो.
तो चलो देखते है
कोनसे स्टेप है जो आप इस आप से तुरंत चाहते है.
·        
आपके पुराने CD, DVD, Phone, गेम, किताबें, Tablet, Radio  और बहुत कुछ के Barcode को स्कैन करें
·        
अपने सामान के लिए Instant
Proposal  प्राप्त करें
·        
अपने सामान को Pack  करके Courier करें
·        
जब आपके Products
प्राप्त होते हैं तो आपको अगले दिन का Payment जल्दी मिलता
है
कितना Intersting  है ? आप अपनी अलमारी
को साफ कर सकते हैं और भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
#2) Paribus App
Store  के चीजों की कीमते लगातार Change  होती है Market के वजह पर है. Paribus क्या है ?
Paribus  एक Online Tools  है जो कीमतों 
में गिरावट आने के बाद आपको अपने खरीदारी की जाँच करता है  और अगर आप एक चीज़ खरीद लेते हो
और उस टाइम वो चीज़ बाद में बिक्री पर चला जाता है तो आपको Paribus App पैसे वापिस करता है.
#3 ) Ibotta App 
Coupon से
बेहतर और आपको वास्तविक नकद पैसे का Payment  ये करता है! Ibotta आपको
छूट देकर पैसा बचाने का एक अच्छा तरीका प्रदान करता है।
आपको क्या करना होगा आपको बस यहाँ Registraion करना है:
आपको क्या करना होगा आपको बस यहाँ Registraion करना है:
·        
Free  में खता बनता है तो आप फ्री में
खाता बनाएं.
·        
मोबाइल एप  को डाउनलोड करें और जरुरी Informatin भरे .
·        
उसके Discount' पर क्लिक करें उसके बाद. 
·        
रिबेट्स पेज पर आपको बहुत सारे अच्छे  Hot Offer  मिल जायेंगे । बस अपनी Reciepts की Photo  निकाले
और Discount प्राप्त करें। ये Discount  प्रचार और उत्पाद के आधार पर अलग
अलग  होती हैं।
#4 ) Bookscouter 
 अगर आपके पास घर
में पुराने बहुत बुक है और आप इसे घर में रखना नहीं चाहते, इसे बेचना चाहते हो तो     आपको ये App Help  करेगा. अगर आप रद्दी पर बेचोगे तो आपको भाव कम
मिलेगा.
·        
सबसे पहले आपको फ़ोन में इस Bookscouter App
Install करके फ्री में खाता बनाना होगा.
·        
उसके बाद Sign Up करके
अपनी जरुरी Informatin  भरे .
·        
एक बार जब आप Barcode को Scan  कर
लेते हैं, तो Books Writer  आपको कम से कम बीस Company  के ऑफ़र देखने की Permission देगा जो किताबें वापस खरीदती हैं।
एक बार जब आप
सबसे अच्छे प्रस्ताव पर बस जाते हैं, तो आपसे पूछा जाएगा कि आप भेजे गए Payment के बारे में कुछ जानकारी भरना चाहते हैं। अंत में, आप
पुस्तकों को आपके द्वारा चुनी गई Buyback company  के पते पर भेज देंगे।
#5 ) Foap App 
अगर आपको निकलना
पसंद है तो आपको ये Foap App बहुत पैसा कमा देगा.
अगर आप उनको
अपना Photo  भेज देते है तो उस टाइम वो आपके फोटो पर एक टैग लगाते
है और पैसे बनाने की Permission  देता है, और इससे आप खूब सारे पैसा कमा सकते है.
Website  और Blogging  के इस युग में, विभिन्न
क्षेत्रों में अच्छी Photo  की Demand  अंतहीन है। इस App  में फ़ोटो लेने और अपलोड करने के लिए बस कुछ
मिनट लगते हैं। 
भुगतान करना
चाहते हैं एक जासूस होने के लिए (एक अच्छे तरीके से!) एक Filed Agent  के रूप में
आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग फोटो, वीडियो और दुकानों और कई अन्य स्थानों से
जानकारी एकत्र करने के लिए करते हैं।
तो दोस्तों आपको एंड्राइड मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाए [  How to earn money from mobile app in hindi ]  ये मेरा आर्टिकल कैसा लगा ये जरुर कमेंट करके बताये. अगर आप को कोई प्रशन है तो
जरुर कमेंट करके पूछे .

Very Good information for Part time business ideas
ReplyDeletesir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.
ReplyDeleteit, please approved it
https://shivatechnical.com/how-to-reduce-weight-in-english/
https://shivatechnical.com/gb-road-delhi-rate-list/
https://shivatechnical.com/data-cleaning-techniques/
https://shivatechnical.com/what-is-seo-writing/
https://shivatechnical.com/do-follow-backlinks-sites-list/
https://shivatechnical.com/what-is-digital-market/
https://shivatechnical.com/affiliate-marketing-for-beginners
Achhi jankari di apne
ReplyDeletethanQ
Thnx
Deletegood
ReplyDeleteHello, Sir aapne alne blog par konsi them use ki he plz batayenge
ReplyDelete