कुटीर
उद्योग आइडियाज|Kutir
Udyog Ideas In hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर,देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और अधिक युवा सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे है.
दोस्तों हम देख रहे है की अधिक युवक अभी खेती बिज़नेस के लिए उनका उत्साह बढ़ा हुवा है.आज के ज़माने में खेती करने के के लिए आवश्यक जानकारी मुफ्त में मिल रही है जैसे, की पहले ज़माने में ऐसा नहीं था.
कृषि व्यापार में बहुत अवसर उपलब्ध है,आज आप खेती करते करते कम पैसे से छोटा कुटीर उद्योग भी कर सकते है.आज में आपको कुटीर उद्योग बिज़नेस इन हिंदी आर्टिकल में सब जानकारी देनी की कोशिश करने वाला हु आप जरूर Kutir
Udyog In Hindi के बारे में अंत तक पढ़े.
Kutir Udyog Ideas In Hindi |
कुटीर उद्योग क्या है इन हिंदी- Kutir Udyog Ideas In hindi
आपके मन में प्रश्न आया होगा की Kutir udyog किसे कहते है ? तो कुटीर उद्योग Small Scale Industries का एक पार्ट है जो की Low Investment में उद्योग शुरू किया जाता है. कुटीर उद्योग Unorganise क्षेत्र है.इस उद्योग में माल का उत्पादन घर में किया जाता है. भारत की अर्थव्यवस्था में कुटीर उद्योग का importance महत्वपूर्ण है. ग्रामीण क्षेत्र में मजदुर ढूढ़ने की जरुरत नहीं है आप घरके सदस्य को इसमें शामिल करके कुटीर उद्योग कर सकते है.
आपको मजदुर को पैसा नहीं देना पड़ेगा क्युकी आपके घर के सदस्य होने से पैसा आपके घर में ही जायेगा। Kutir Udyog
Kutir Udyog का
Meaning को कॉटेज
Industries हम कह सकते है. अगर आपके पास 10000 से लेकर एक लाख रूपये है तो आप घर में बैठ कर आसानी से हर रोज 1000 रूपये की कमाई कर सकते है. निचे में आपको कुटीर उद्योग product लिस्ट in Hindi देने वाला हु आप जरूर पढ़े.
Kutir Udyog Ideas list in Hindi- कुटीर उद्योग लिस्ट
1)पापड़ उद्योग
दोस्तों पापड़ का बिज़नेस तो हर साल चलने वाला है.आप घर में अच्छे क्वालिटी के पापड़ बनाकर सस्ते दाम में बेच सकते है.पापड़ बनाने में चावल,उड़द दाल,बाजरा,उपवास का शाबू,भगार लगते है.इस तरह आपको लोगो से आर्डर मिलना चालू हो जायेंगे और आप 10000 तक पैसा कमा सकते है.
2)कैटरिंग
उद्योग
केटरिंग आपको ज्यादा प्रॉफिट देने वाला बिज़नेस है.इसमें आपके अगर गांव में कोई शादी है,छोटा प्रोग्राम है तो आप को कुकिंग को लोक बुलायेंगे और आपको भी इसका पैसा मिलता जायेगा।
3)साबुन
कुटीर उद्योग
दोस्तों आजकल आयुर्वेदिक वनस्पति के बानी हुए साबन की बड़ी मांग है.अगर आपको ये साबन बनानी आती है तो आप इससे ज्यादा कमा सकते है.आयुर्वेदक साबन शरीर को हानिकारक नहीं रहती इसलिए आप जरूर इसे चालू करे.
4)मसाला उद्योग
आजकल मसाला के बगैर खाना खाना मुश्किल है.बाजार में घर बनाये हुए मसाला की भरपूर मांग है क्युकी इसमें अच्छा घर का मसाला use किया जाता है उससे खाने में taste अच्छी लगती है.मसाला बनाने के लिए धनिया,अजवायन और बाकि ingrediant लगते है.
आप इसे घर में पैक करके खुदका व्यवसाय का नाम देकर बाजार में बेच सकते है.
5)पेपरक्राफ्ट उद्योग
दोस्तों आजकल इलेक्ट्रिकल का जमाना है पर लोग नोटबुक,लिफाफा,फाइल्स,ग्रीटिंग कार्ड का आज भी यूज़ करते है.ये आप घर में पार्ट टाइम में बनाकर लोगो को प्रॉफिट के लिए बेच सकते है.
6)लेदर वर्क कुटीर उद्योग
दूसरा तरीका है जो आप को पार्ट टाइम में पैसे कमाकर देता है.लैदर की घडी,जूता,बेल्ट,बैग ये सब लोग खरीद लेते है.अगर आप अच्छा डिज़ाइन बनाकर देते है तो निश्चित ये आपको ज्यादा पैसा कमाकर देगा।
7)वुड वर्क कुटीर उद्योग
आप वुड के toys, वुड का बोर्ड,पेन्सिल ,पेन और बाकि के आइटम बनाकर बेच घर पर और ऑफिस में बेच सकते है.
8)बेकिंग गुड और कैंडीज बनाना
आप बिस्कुट,केक,आचार,बेकिंग कैंडीज बनाकर इसे आपके पार्ट टाइम में बेच सकते है.दोस्तों आप इसे चिल्ड्रन पार्क में भी बेच सकते है.इसके सिवाय आप इससे ग्रोसरी शॉप,सुपर मार्किट में बेच सकते है.
9)फिशिंग कुटीर उद्योग
अगर आपको फिशिंग में इंट्रेस्ट है तो आप उसका लाइसेंस निकालकर फिशिंग बिज़नेस को सेट कर सकते है और मछली खाने वाले लोगो को बेच सकते है.
10)फ़र्टिलाइज़र का प्रोडक्शन करके
आप आपने एरिया में छोटा कम्पोस्ट खत बनाकर बाजु के फार्मर को बेच कर पैसा कमा सकते है.
11)Eag का प्रोडक्शन उद्योग
आप एरिया में छोटा सा पोलट्री फार्म का शेड बनाकर अंडे प्रोडक्शन कर सकते है.इसे आप लोकल दुकान या सुपर मार्किट,ग्रोसरी दुकान पर बेच सकते है.
12)पिलो और बेडशीट उद्योग
दोस्तों आप को इसमें थोड़ा स्किल होने की जरुरत है.आप घर में बेडशीट,पिलो बनाकर हाई वे रोड पर अपना गाड़ी में दुकान बनाकर बेच सकते है.
13)टिश्यू पेपर उद्योग
दूसरा ज्यादा चलने वाला और घर पर बनने वाला टिश्यू पेपर का बिज़नेस है.टिश्यू पेपर हर घर में use किया जाता है.अगर आप इसे अच्छे से बनाना जानते हो तो आप इससे ज्यादा कमाई कर सकते हो.
14)फर्नीचर रेमॉल्ड करना
अगर आपको ख़राब हुवा फर्नीचर का पार्ट रेमॉल्ड करने आता है और आप इसे आधुनिक पार्ट में बनाते हो तो जरूर आप इसे अच्छा कमा सकते हो.
15)हाउसहोल्ड क्लीनर उद्योग
दूसरा कुटीर उद्योग का बिज़नेस आईडिया जिसे आप बनाकर बेच कर अच्छे से कमा सकते है.आप इसमें बर्तन धोने के लिए डिश बार,टॉयलेट क्लीनर,फर्नीचर क्लीनर और भी कई सारे घर में use किये जाते है.
16)कैंडल कुटीर उद्योग
मोमबत्ती कहा नहीं use होती वो हर जगह use की जाती है.जैसे की आध्यात्मिक,होटल,पार्टी प्लानिंग में,रोमांटिक लव में.इसतरह आप घर पर खुदका ब्रांड लगाकर मार्किट में इसे बेच सकते है.
17)Essential
Oil बनाना
Essential Oil में मेडिकल तत्व ज्यादा होते है.प्रेसिंग मशीन का इस्तिमाल करके आप eassily आप खुदकी oil फैक्ट्री बनाकर oil बनाकर बैच सकते है और प्रॉफिट कमा सकते है.
18)हनी प्रोडक्शन
हानि में ज्यादा मेडिकल प्रॉपर्टी होती है इसलिए ये घर में ज्यादा use किया जाता है.हनी के बाय प्रोडक्ट भी है जैसे की बीवैक्स।अगर आपके खेत थोड़ा स्पेस है तो आप इसे साइड इनकम कमा सकते है.
19)चाकू बनाना उद्योग
आप अच्छे डिज़ाइन के चाकू किचन और शिकार के लिए बना सकते है.चाकू बनाने के लिए ज्यादामेहनत लगती नहीं है और आप एकदम eassy में अच्छे डिज़ाइन के चाकू बना सकते है.
20)वेल्डिंग कुटीर उद्योग
वेल्डिंग की ज्यादा रेंज के कस्टमर के लिए जैसे की कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में,ऑटोमोबाइल सेक्टर में,एग्रीकल्चर सेक्टर में अगर आपके पास अच्छा स्किल है और मेहनत करने की इच्छा है तो आप जरूर घर में वेल्डिंग का दुकान लगाकर पैसा कमा सकते है.
21)बकरी पालन उद्योग
बकरी पालन में आपको बकरी के लिए शेड बनाना पड़ेगा इससे ज्यादा खर्च नहीं आएगा।बकरी को अच्छे से सम्भलना और बकरी बड़ी होने के बाद आप wholesell बाजार में जाकर इसे बेच कर पैसा कमा सकते है.
22)मिर्ची पावडर बनाना
घर पर एक छोटी मिर्ची की मशीन लगा कर मिर्ची की पाउडर बनाकर बेच सकते है.दोस्तों मिर्ची Kutir
Udyog में Machine की कीमत २५ हजार तक होती है.आप इसे खरीद कर अच्छे से रोजाना ४०० रूपये तक कमा सकते है.
कुटीर उद्योग की मशीन -Kutir Udyog Machine)
कुटीर उद्योग में आपको मशीन का उपयोगकुटीर उद्योग चलाने के लिए किया जाता हैं।यह मशीनें कुछ हज़ार से ले कर कई लाख रुपए तक की हो सकती हैं,और ये आप Online भी Purchase कर है.indiamart.com ,industrybuying.com ऐसे साइट पर जाकर Kutir Udyog Machine List Online Purchase कर सकते है.
कुटीर उद्योग का रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
कुटीर उद्योग का रजिस्ट्रेशन क्यों करना चाहिए ये प्रश्न आपको आया होगा दोस्तों ये रजिस्ट्रेशन आपको
SSAI में करना अनिवार्य है.बिज़नेस रजिस्टर होने के बाद आपको लोन लेना आसान हो जाता है.अगर आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी लेनी है तो आप जिल्हा केंद्र में जाकर कुछ प्रोसेस के बाद ले सकते है।
कुटीर उद्योग का रजिस्ट्रेशन क्यों करना चाहिए ये प्रश्न आपको आया होगा दोस्तों ये रजिस्ट्रेशन आपको
SSAI में करना अनिवार्य है.बिज़नेस रजिस्टर होने के बाद आपको लोन लेना आसान हो जाता है.अगर आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी लेनी है तो आप जिल्हा केंद्र में जाकर कुछ प्रोसेस के बाद ले सकते है।
कुटीर उद्योग लोन (Kutir Udyog Loan)
दोस्तों एमएसएमई के अंतर्गत केंद्र सरकार उद्योग के लिए कुछ Minute में लोन दे रही है। एमएसएमई का मतलब मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो, Small And मीडियम Enterprises होता है। एमएसएमई लघु उद्योग को लोन देती है। एमएसएमई की Website पर जाकर आपको डिटेल्स Information भरनी पड़ती है और सभी शर्ते पूरी करनी पड़ती है.
तो चलिए देखते है लोन के लिए कैसे अप्लाई करते है. सबसे पहले आपको https://www.psbloansin59minutes.com/home इस साइट ली लिंक ओपन करनी है.
आशा करता हु दोस्तों आपको Kutir Udyog {Cottage Industries} Ideas In hindi आर्टिकल पसंद आया होगा।अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर इनफार्मेशन शेयर करे ताकि उन्हें जानकारी मिले।
आपको Kutir Udyog Ideas In Hindi & Kutir Udyog list in hindiआर्टिकल कैसे लगा ये जरूर कमेंट के माध्यम से बताये।अगर आपको कुटीर उद्योग के बारे में कोई प्रश्न है तो जरूर पूछे।
तो चलिए देखते है लोन के लिए कैसे अप्लाई करते है. सबसे पहले आपको https://www.psbloansin59minutes.com/home इस साइट ली लिंक ओपन करनी है.
आशा करता हु दोस्तों आपको Kutir Udyog {Cottage Industries} Ideas In hindi आर्टिकल पसंद आया होगा।अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर इनफार्मेशन शेयर करे ताकि उन्हें जानकारी मिले।
आपको Kutir Udyog Ideas In Hindi & Kutir Udyog list in hindiआर्टिकल कैसे लगा ये जरूर कमेंट के माध्यम से बताये।अगर आपको कुटीर उद्योग के बारे में कोई प्रश्न है तो जरूर पूछे।
अच्छी तरह से लिखा लेख। यह बहुत उपयोगी है ... धन्यवाद
ReplyDeleteअच्छी बात! लिखना बंद मत करो
ReplyDelete