स्पीड पोस्ट (SPEED POST) kya hai और kaise kare?
दोस्तों मेरे बचपन में हमारे घर
Postman Cycle पर आता था और कुछ चिट्टिया,खत देकर एक कागज पर अंगूठा नहीं तो
Signature लेता था.में जब पिताजी के साथ डाक घर जाता था तब Post Office एक Old
घर की तरह दिखता था।
उस डाक घर में २ से ३ Postman उनके सर पर टोपी रहती थी और अंदर
Post Office Manager और Cashier दिखाई देते थे.इस तरह हमारा Post Office घर
पुराने ज़माने का था,इसलिए लोगो को पसंद तो नहीं आता था पर करे तो क्या करे उसके
बिना Option भी नहीं था.
आज Technology के युग में सरकारने
डाकघर भी Digital बनाये है.उसमे कही बदलाव किये है जैसे की Digital Cash Payment
,ATM Card और कई प्रकारकी योजना।
जैसे हम Private Bank जाते है न ठीक
उसी प्रकार की cleaness ,Attractiveness हमें आज के डाक घर में देखने मिलेगी।
पुराने ज़माने के डाक में ज्यादा टाइम
Speed Post को सामने वाले को मिलने में लगता था और Tracking Technic भी
नहीं थी जैसे की आज Develope हुवी है.
एक Month की बात है मेने Educational
Document Speed Post से भेजे थे और ५ दिन बाद सामने वाले ने Document नहीं
मिले ऐसा मुझे कहा,तो मैंने तुरंत मेरे Speed Post को दिए गया Number
से ट्रैक किया तो पता चला की वो पोस्ट नज़दीकी Post Office में है और उसी
दिन पोहचने वाला था.
आज goverment ने कंप्यूटर और Digital
Technic विकसित किये है,क्युकी Private Company मार्किट में बहुत ज्यादा है जैसे
की Bluedart,DTDC ,GATI etc.
ये Company थोड़े पैसे ज्यादा लेकर बहुत ही काम समय में
Speed Post को Deliver करते है.Governemtn ने उनसे सीख ली की बदलना तो पड़ेगा नहीं
तो Market में टिकना मुश्किल हो जायेगा और Government ने changes लाये।
Speed Post kya hai ?Speed Post kaise kare आज में आपको इस पोस्ट के
माध्यम जानकारी देने वाला हु आप जरूर Article को अंत तक पढ़े.
speed post kya hai |
स्पीड पोस्ट क्या है (Speed Post Kya Hai)
- Speed Post यानि की तेज रफ़्तार से आपकी Money Order ,आपका Document और कोई भी प्रकार का Post काम समय में भारत देश के कोनसे भी कोने में Deliverd होता है.
- ये आप से काम रूपये लेकर अपना Speed post करते है जिसका फायदा गरीब लोग भी ले सकते है.दोस्तों Security की बात की जाय तो इससे बेहतर सुरक्षित दूसरा कोई हो भी नहीं सकता।
- चलो आज में आपको Speed Post से जुडी जानकारी देता हु.आप सोच रहे होंगे की कबसे ये सुविधा हमारे देश में चालू हुए है.तो दोस्तों इसकी Start 1986 में हुई है और यहाँ से नया युग का आरम्भ हुवा.
- उस Time उन्होंने एक योजना का प्रारम्भ किया था क्यु की लोगो को मालूम नहीं था। इस वजह से उन्होंने “एक भारत एक दर की योजना” चालू की और उसमे 25 रूपये में लोग भारत में किसी भी कोने में Speed Post करवा सकते थे. इसका Speed Post Delivery Time 2 से 3 दिन का होता है.
- आपके मन में सवाल आया होगा की कई सारे राज्य भारत देश में है तो कैसे पता लगता है की आपका Post किन जगह है , इसके लिए अलग अलग Pincode दिए जाते है.Speed पोस्ट एक फ़ास्ट सर्विस है,काफी लोगो को Question होगा की speed post kitne din me jata hai? तो दोस्तों इसका सामान्य अवधि 7 से 8 दिन तक का होता है.
Speed Post Kaise Kare? what is speed post-in Hindi
- ग्रामीण क्षेत्र में कई लोग है जिन्हे ये पता नहीं होता की Speed Post Kaise Kare ?जब वो लोग डाक घर आते है तो उनको मुसीबत का सामना करना पड़ता है.
- उनकी इसी मुसीबत की हल दूर करने के लिए में Speed Post kaise kare के बारे में और Speed Post karne ka Tarika जानकारी निचे दूंगा और वो आसानी से स्पीड पोस्ट कर पाएंगे।
- Speed Post प्रक्रिया सरल है आपको अपने Nearest पोस्ट Office में जाकर पार्सल को Book करना है और अच्छे तरीके से Pack करना होता है.
- Parcel के हिसाब से यानि के उनके weight के हिसाब से Charge लेते है.आप दो प्रकार से पैसे pay कर सकते है।
- पहिला तरीका आप adhesive stamps को चिपका सकते है और दूसरा तरीका directly उनको कॅश payment कर सकते है. ये पूरी तरह आपके ऊपर depend है.
- जब आप Speed पोस्ट के Address लिखते है तो वो एकदम अचूक तरीके से लिखना होता है। में आप को address कैसे लिखते है उसके बारे में बताने वाला हु आप इस Trick को ध्यान में रखे ताकि आप कभी भी इसको use कर सकते है।
- सबसे पहले आपको receiver का पिन Code मालूम होना चाहिए ताकि आप उस address पर Post भेज सके.
Speed post kya hai |
अगर आपके पास Pin कोड नहीं है तो Google में जाकर उसमे उस Area का नाम डाले।मेने ऊपर Screen Shot के माध्यम से Google पर Search करके दिखाई दिया है.आप इस तरह Search करके Pin Code का पता लगा सकते है.
- Pin Code अगर चूक जाता है या गलत लिखा जाता है तो Post ,पार्सल वापस आ जाता है.
- Address लिखते समय जो जरूरी Information है वही डाले unnecessary details.मत डाले।
- सबसे पहले Name से शुरू करो, मकान नं। या Flat no नं। , सड़क या इलाके से, किसी भी Landmark से, PostOffice के नाम से, गांव / शहर / शहर से, District से, राज्य से, देश से और Pincode से।
-
example अगर मुझे Speed Post भेजना है मेरे Friend Rakesh को जो rent के Flat
में रेहता है जिनके मालिक का नाम Suresh है तो में आपको एक Fake Address बताकर आप Speed
Post Kaise kare ये
बताने वाला हु
Speed Post me address kaise likhe ये निचे बताया गया है.
To
Rakesh Sharma c/o Suresh Deshmukh,
Flat no.T6 (Second floor),
Shree apprtments,
Near deshpande hospital,
Lala lajpat rai colony,
P.O. Govindpura,
Aurangabad(MH),
India,
Pincode 442563
- Last FROM में आपको खुद का Address डालना होगा ये जरूर आप right Side में दोस्तों हमने ऊपर देखा की Speed post lifafa kaise bhare.
- अगर आप इस तरह पता लिखेंगे तो आपका Speed Posts कभी वापस नहीं आएगा और आपको पछताना नहीं पड़ेगा। इसके साथ आप आपका Mobile नंबर भी लिखे। ये था Speed Post कैसे करे के बारे मे.तो ऐसे आपने जाना Speed Post Kaise Jata Hai.
Speed Post ko track kaise kare
- हमने ऊपर देखा है कि Speed Post kaise kare स्पीड पोस्ट कैसे करें अब हम Speed Post Check Karne Ke Liye उनके तरीके के बारे में जानने जा रहे हैं.
- हम में से कई लोग इसको शायद नहीं जानते होंगे।एक बार मेरा speed पोस्ट थोड़ी देर बाद पहुंचा तो मेने Speed Post Check Karne Ke Liye इस तरह का मार्ग चुना।
- दोस्तों जब हम Speed Post भेजते हैं और हम अपने Speed Post की सही स्थिति जानना चाहते हैं तो हम अपने Speed पोस्ट को सरकारी पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर या Mobile App से Track कर सकते हैं।
- यहाँ मैं आपको step by step guide बताने जा रहा हूँ कि speed post track kaise kare ?
- Website पर जाने से पहले हमारे पास Consignment नंबर होना चाहिए जो स्पीड पोस्ट के समय आपके द्वारा दिया गया हो।
- Website https://www.indiapost.gov.in/_layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx पर जाएं फिर Website पर Click करने के बाद पहला Link दर्ज करें लिंक Open होगा।
- अगला कदम आपको उस website पर बहुत सारे Option दिखाई देंगे, आप Connsignment बटन पर क्लिक करे उसके बाद ये मेनू ओपन हो जायेगा।
Speed Post kya hai |
- Link खोलने के बाद Third Step आप Consignment संख्या डाल सकते हैं और नीचे आप Captecha टेक्स्ट Enter करें जो आपको Box में दिखाई देता है , फिर Last में Submit बटन पर Click करे.तो दोस्तों हमारे सामने अपने Speed Post को status दिखाई देगी। इस तरह Speed Post Kaise Check Karte Hai ये अपने देखा।
Speed Post kya hai |
Speed Post Complaint kaise kare
दोस्तों यदि आपको स्पीड पोस्ट में कोई पर कोई
समस्या आती है तो आप शिकायत कर सकते हैं।
- Register Complaint करने से पहले आपको category ,service और टाइप करे उसके दो Option दिए है उसमे डोमेस्टिक और International आपको चूसे करना है.
- Second Step में पोस्ट Office चुनना है और उसमे Transaction Number और Tansaction Date डालनी है।
- ये सब होने के बाद आपको अपना पुरा नाम,Address ,Mobile Numberm,,ईमेल Address डालना है और कोई Document है तो उसे Upload करना है।
- Last Step में एक captcha कोड दिया हुवा है उसमे नंबर,Text भरकर Form को Submit करना है। तो ये थी Speed Post के बारे में Complaint की process.
Speed Post kya hai
Speed Post Advantges
- Affordable Price
- स्पीड पोस्ट कम प्राइस में आपका पार्सल Delivered करता है.प्राइवेट कंपनी इसके लिए ज्यादा चार्ज लेती है
- Fast Delivery
स्पीड पोस्ट कम समय में डिलीवर हो जाता है. speed post delivery time 2 से 3 दिन है.
- status Check
स्पीड पोस्ट में हम हमारा पार्सल कैसे ट्रैक कर सकते है इसकी भी सुविधा है। इसमें हम पार्सल की स्टेटस चेक कर सकते है.
- Guaranteed Delivery
भेजा गया पार्सल गारंटी के साथ डिलीवर हो जाता है.इसलिए आपको फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है.
SMS से Speed Post Kaise Track kare
- दोस्तों आपको Post Office में जाने की जरुरत नहीं होगी सिर्फ आप घर बैठ कर भी Speed Post ट्रैक Kaise कर सकते है।
- आप अपना Mobile फ़ोन उठाये उसमे Inbox में जाकर आप write sms पर Click करके ऊपर to में 51969 ये नंबर डाले और निचे Box में Message टाइप करे Capital Letter में POST TRACK और Tracking नंबर भी डाल दे.
- इस तरह आप SMS के माध्यम से Speed Post को Track कर सकते है.
Speed Post Charges
वजन | स्थानिक |
Upto
200किलोमीटर
|
201
To 1000किलोमीटर
|
1000
to 2000 किलोमीटर
|
2000 और उसे ज्यादा
|
50ग्राम
|
12
|
25
|
25
|
25
|
25
|
51to
200ग्राम
|
20
|
25
|
30
|
50
|
60
|
201
to 500ग्राम
|
20
|
40
|
45
|
70
|
80
|
500 और ज्यादा
|
05
|
7.50
|
15
|
30
|
40
|
आशा करता हु दोस्तों आपको Speed Post kya hai और Speed Post kaise kare Article पसंद आया होगा। आप जरूर इस पोस्ट को अपने Friends
में Share करे ताकि उनको इसके बारे में जानकारी मिले।
में
अपने Reader को अच्छी Information देने का प्रयास करता हु अगर आपको Speed
Post क्या है और Speed Post कैसे करे Artilce कैसा लगा जरूर कमेंट के माध्यम से
बताये।
Comments
Post a Comment