Internet Banking Kya Hai? Kaise Kare In Hindi

इंटरनेट बैंकिंग क्या है?-what Is InterNet Banking in Hindi.

हमारे देश में  इंटरनेट किसे के पास नहीं ये हो नहीं सकता।जैसे हमारी बेसिक नीड्स है वासी ही इंटरनेट हमारे lifestyle का हिस्सा बन चूका है.सोचो अगर आप घर बैठ कर दोस्तों को इंटरनेट बैंकिंग  के माध्यम से पैसे भेज सकते हो ?सचमे आप इंटरनेट बैंकिंग से पैसे भेज सकते है.

internet banking kya hai ,Internet banking in hindi

अगर आप भी Net Banking  क्या है ? What Is Internetbanking In Hindi जानना चाहते है तो आप अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े ताकि आपको Internet Banking  क्या है और उससे जुड़े सवालों के जवाब मिल पाएंगे।

इंटरनेट बैंकिंग क्या है ? What Is Netbanking In Hindi

दोस्तों Internet Banking क्या होता  है  एक ऐसी सुविधा है जो की आपकी सारि जरूरते एक जगह घर बैठ कर  आराम के साथ पूरी करती है.इसमें आपको बैंक में जाने के जरुरत नहीं होती है.आप सब तरह के व्यवहार कर सकते है सिर्फ कॅश डालना और निकालना के सिवाय।


इसमें एक सुविधा ऐसी भी दी है जो की अगर आपको हार्ड  कॅश निकालनी है तो बैंक में लंबी रांग में खड़े होने से बेहतर आप अपनी अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते है.

Internet Banking को अलग अलग तरह के नाम से जाना जाता है.जैसे की Virtual Banking,Web Banking,Online Banking .

Internet Banking को शार्ट में E-Banking कहा जाता है.


नेट बैंकिंग में यूजर को यूजरनाम और पासवर्ड मिलता है जिसका उपयोग करके वो किसी भी टाइम अपना अकाउंट Access करके Transction कर सकता  है.


Transction  करते वकत उसे OTP मिलता है उसके बाद transction पूरा होता है.तो दोस्तों इस तरह मेने आपको Net Banking Kaise kiya jata hai बारे में बताया है. bank user id kya hota hai?ये व्यक्ति का विशेष डाटा रहता है जिसमे उसकी सारी जानकारी शामिल होती है.


         Internet Banking Kaise kare 


  • ऊपर हमने देखा Internet Banking क्या है ?अब हम जानने वाले है Net Banking Kaise Login Kare .
  • दोस्तों जब हम जब बैंक में जाते है तब अगर आप नया बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते है तो उस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म पर,एक Net बैंकिग ओपन करने का ऑप्शन होता है आप उसे टिक कर सकते है.
  • अगर आप का पहले से बैंक में आकउंट है तो Net Banking ओपन करने के लिए उनको एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर फॉर्म भरके देना होता है.
  • अब अपने फॉर्म submit करने के बाद आपको एक किट मिलेगी उसमे आपको यूजरनाम और पासवर्ड मिलेगा।
  • आप गूगल में जाकर उस बैंक की वेबसाइट ओपन करे उसके साथ आपको दी हुवी किट साथ रखे.
  • अब आपके सामने विंडो ओपन होगी उसमे लॉगिन में जाये।वह पे दिया यूजरनाम और पासवर्ड डालकर जरुरी इन्फोर्मशन भरे.अगर आप थोड़ी भी मिस्टेक करते है तो फॉर्म सबमिट नहीं होगा इसलिए आप जरुरी चीज़े ध्यान रखे और फॉर्म भरकर सबमिट करे.
  • Net बैंकिंग Activated ऐसा सन्देश आपको दिखाई देगा।तो इस तरह दोस्तों हम बाकि की सुविधा का लाभ ले सकते है. 

         Internet Banking करते समय सावधानी 

internet banking kya hai,internet banking in hindi
Internet banking Kya? hai Kaise kare 

दोस्तों Internet Banking एक सरल Process है जहा आप आसानी से Transction कर सकते है.कुछ सावधानी में निचे बताने वाला हु आप इसे जरूर पढ़े.


  • पासवर्ड अलग बनाये : दोस्तों Password बनाते समय आप उसे अलग तरह का जैसे की अपना नाम,जन्म तारीख,मोबाइल नंबर और कुछ स्पेशल symbol कर उसे करे.


  • अगर आप Cyber कैफ़े में जाते है तो कभी वह न जाये क्युकी आपका पासवर्ड और यूजरनाम हैक हो सकता है.

  • अगर आप कभी कही से Internet  Banking अकाउंट Open करते है तो आप तुरंत उस पासवर्ड को चेंज करे.
  • Internet Banking use करने में आपको कोई परेशानी आती है तो जरूर आप अपने नज़दीकी ब्रांच से Contact कर सकते है.
  • अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट करना पड़ता है तो secure वेबसाइट से करे जैसे की उनके शुरुवात URl में Http की बजाय HTTPS लिखा होता है। 

  • अगर आप Computer में Internet Banking इस्तिमाल करते है तो उसमे antivirus डाल दे क्युकी वायरस से भी Account हैक हो सकता है. 

  • आपके Mobile पर बैंक कभी आपको पासवर्ड और यूजरनाम पूछती नहीं है तो आप को अगर कोई व्यक्ति कॉल लगाकर कहता है में बैंक से हु तो आप उसे पासवर्ड Share मत करे.




मोबाइल बैंकिंग क्या है-Mobile Banking Kya Hai In Hindi 

  • Mobile Banking ऑनलाइन Internet बैंकिंग जैसा होता है.आज भारत में Internet की बढ़ती मांग से सभी लोग Digital माध्यम से व्यव्हार कर रहे है.
  • मोबाइल का बिल,बिजली का बिल,खाना आर्डर करना,किसी से ऑनलाइन पेमेंट करना आदि सुविधा Mobile Banking  से लोग कर रहे है.
  • इसके लिए आपको सिर्फ आपका मोबाइल Number आधार कार्ड और Account से जुड़ा होना चाहिए।सबसे पहले आपको Google में जाकर जिस बैंक का आपको Internet बैंकिंग आपके मोबाइल में चाहिए उसे Download करे.उसमे Registered मोबाइल नंबर डालकर चालू कर सकते है.




Internet Banking Use करने के फायदे-Net Banking Benifits 


घर पर बैठे Balance चेक कर सकते है.

घर में बैठे बैठे अगर आपको Balance चेक करना  है तो आप कर सकते है.इससे आपको Bank में लंबी Line में जाकर बैलेंस Check करने के जरुरत नहीं पड़ेगी।कभी कभी हमें अपने Account से पैसे कम होने की आशंका होती है तो इससे सुविधा से आपको हल मिलेगा।

Online बिल भर सकते है

अगर आप नौकरी करते है और दिन भर अपने काम में व्यस्त होने के वजह से आपको घरके Bill जैसे की डिश Tv का Recharge ,मोबाइल का Balance ऑनलाइन भर सकते है.अगर आप Online किसी Exam को फॉर्म भरते है तो उसके लिए आप ऑनलाइन Fees जमा कर सकते है.

24 सुविधा घंटे Use कर सकते है। 
दोस्तों हमारे बिजी टाइम के वजह से हम बैंक में 10 से 5 के टाइम में जा नहीं सकते तो Net Banking हमें 24 घंटे use करने के सेवा देती है.आप कभी भी लॉगिन करके इस सुविधा कर लाभ ले सकते है.

Account Balance चेक करना 
अगर आपके फ्रेंड्स ने आपके अकाउंट में पैसे भेजे है तो उसके पैसे जमा हुए या नहीं इसके लिए आपको Account बैलेंस चेक करने का ऑप्शन दिया होता है.इसका Use कर सकते है.


पैसे  को Transfer कर सकते है
आपको किसे के अकाउंट में पैसा भेजना है तो आपको इंटेरनट बैंकिंग में जाकर उसमे Beneficiary Add कर सकते है.उसके बाद आपके सामने NEFT,RTGS,IMPS ऐसे अकाउंट दिए जाते है.इस ऑप्शन को select करके आप पैसे भेज सकते है.


edit करना 
अगर आपको नाम में कुछ बदलाव् अगर मोबाइल नंबर change करना है तो आप इंटरनेट बैंकिंग में जाकर edit ऑप्शन को क्लिक करके उसमे बदलाव कर सकते है.


Fixed Deposit करना 

 आपको बड़ी Amount लेकर Bank जाने से डर लगता है तो जरूर आप Fixed Deposit का Option आपको Internet Banking में दिया जाता है.सब जानकारी Read करके जैसे की Fixed Deposit में Intrest Rate  कितना मिलेगा ?कितने दिन Fixed Deposit करना चाहिए।


Online लोन लेना है 

 आपको loan लेना है तो internet Banking में जाकर Loan ऑफर देख सकते है.Loan ऑफर में आपको Loan Amount,Intrest Rate और Loan के आवश्यक डॉक्यूमेंट ये दिखाई दिया जाता है.आप प्रोसेस फॉलो करके Loan ले सकते है.




Difference Between Mobile Banking And Internet Banking


Internet Banking और मोबाइल बैंकिंग सेवा दोनों ही same है.

Internet Banking

Financial Transction आपको Secure website और internet से किये जाते है.
user अपना अकाउंट का Balance कभी भी देख सकते है.
Credit कार्ड और लोन के लिए Apply कर सकते है.

Mobile Banking

इसमें आपको स्मार्टफोन और Tablet का इस्तिमाल करके mobile बैंकिंग की जाती है.
इसमें आपको बैंक के वेबसाइट में मोबाइल से लॉगिन करना होता है.
मोबाइल App का इस्तिमाल करना पड़ता है.



Online मंगवाना 

दोस्तों बैंक में जाकर Form भरने के बजाय अगर आप Internet बैंकिंग में जाकर उसमे Service का Option दिया होता है उसे Click करके  चेक बुक,क्रेडिट कार्ड,डेबिट Card मंगवा सकते है.


दोस्तों आशा करता हु आपको Internet  Banking क्या है और कैसे करे ?आर्टिकल पसंद आया होगा।आप घर बैठ कर इस तरह Net Banking का इस्तिमाल कर सकते है.अगर आपके कोई सुझाव है तो जरूर इस पर कमेंट करे.


Comments

  1. After reading a couple comments on here i'll say you reach out to {wizardcyprushacker@gmail.com] to aid you with this kind of hacking exploit, in 2015 i had a credit score of 312 and i was just an average earner jumping jobs. my aunt introduced me to a hacker that helped cleared a couple of negative listings on her credit report.i was in doubt myself because i know a bit about the FICO policies, i gave him a try and he really amazed me. he raised my credit score so high i was able to secure loan for my house. now i'm a single mother with two kids, two dogs and a home lol. reach out to him via (wizardcyprushacker@gmail.com) whatsapp +1 (424) 209-7204 and be glad you did..

    ReplyDelete

Post a Comment