marketing kaise kare

मार्केटिंग कैसे करे और मार्केटिंग करने के तरीके 






Marketing kaise kare,Marketing Karne Ka Tarika,Marketing In Hindi,Marketing Kya Hai
Marketing Kaise Kare 

मार्केटिंग कैसे करें व  मार्केटिंग के  अलग शानदार तरीके ( Marketing kya hai, Type, Best Marketing Strategy Tips in Hindi)


आज के युग में आप बिज़नेस में प्रोडक्ट तो बनाते है,पर आपके सामने एक विचार आता है की इस प्रोडक्ट को देश भर में सभी कस्टमर के सामने कैसे पोहचा जाय.

दोस्तों आपको पार्ले-G बिस्कुट तो मालूम होगा,ये देश में आपको किसी भी हिस्से में दिखाई देगा क्युकी इनकी बिज़नेस शुरुवात के टाइम की मार्केटिंग और सर्विस।


आज के वर्तमान में  पुराणी चीज़ की मार्केटिंग स्टाइल अगर आप use करते हो तो तुरंत आप इस स्टाइल को छोड़ दो और नयी रणनीति अपनाये।

अगर आपको मालूम नहीं है की नई रणनीति से बिज़नेस कैसे किया जाय तो आप 
मार्केटिंग कैसे करे   इस आर्टिकल के बारे में संपूर्ण अंततक पढ़े ताकि आपके सभी प्रश्न का सवाल इसमें मेने दिया है। तो चलिए देखते Marketing Karne Ka Tarika और मार्केटिंग कैसे करे .


मार्केटिंग क्या है ? What Is Marketing In Hindi


मार्केटिंग ऐसा टूल है दोस्तों जो demand भी क्रिएट  करता है और उसे maintain भी करता है.उसेक साथ साथ वो बिज़नेस का रेपुटेशन,Relevance और कम्पटीशन भी संभालता है.इसके बजाय आपका बिज़नेस निचे होगा क्युकी प्रोडक्ट का  सेल्स हुवा तो कंपनी प्रॉफिट में रहेगी नहीं तो निचे आ जाएगी।

आप कहेंगे की हमारे पास तो अच्छा बिज़नेस प्लान है हमें क्या फरक पड़ता है?तो आप गलत सोच रहे हो.मार्केटिंग एक स्ट्रेटेजी होती है जिससे प्रोडक्ट को कस्टमर के दिमाग में लेने के लिए आकर्षण पैदा करती है.


दोस्तों हम निचे मार्केटिंग के 6P's  देखने वाले है आये जानते है इनके बारे में


मार्केटिंग के 6 पी (6 P’s of Marketing ) 

अगर आपको प्रोडक्ट या सर्विस की इमेज  कस्टमर के दिमाग  में बनानी है तो जरूर आप इन 6 स्ट्रेटेजी का इस्तिमाल करे. आपको पहले 4 Ps प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए मदद होगी और बाकि 2 की ब्रांड बनाने में.

Product 
Place 
Promotion 
Price 
People 
Passion 


Product 
दोस्तों कस्टमर प्रोडक्ट नहीं वो तो फायदे खरीद लेते है.इसम आपको बताया गया है  की लोग आपके ब्रांड,प्रोडक्ट और सर्विस  के बारे में क्या विचार करते है और उसे किस तरह से use करना चाहिए।दूसरा कारन ये है की क्या alternative लॉजिक है की आपका ब्रांड ऑफर कर रहा है.

Place 

प्लेस ऐसी जगह है की वोआपके ब्रांड को बना भी सकता है और तोड़ भी सकता है.प्लेस स्ट्रेटेजी से Differentiate करता है आपके  कॉम्पिटिटर ब्रांड के साथ.


Promotion 

प्रमोशन एक तरह सेल्स का ऑफर है.प्रमोशन कस्टमर के नीड के हिसाब से होना चाहिए आपके नहीं। इसमें ऐसी स्ट्रेटेजी होनी चाहै हिए जो की कस्टमर को अपने तरफ खींच कर लाएगी और ज्यादा से कस्टमर ऑफर से खरीद ले.अगर आपका प्रमोशन स्ट्रांग होगा तो आप अच्छे से group टारगेट कर पाएंगे।इससे आपको Understanding आ जाएगी की क्यों तो अपने प्रोडक्ट को लाइक करते है ?कोनसी ऐस चीज़ है जो उन्हें प्रोडक्ट फिर लेने के मजबूर करती है?कोनसे ऐसे फैक्टर है प्रोडक्ट के जो आप दूसरे को प्रोडक्ट को बारे में encourage कर सकते है?


Price 
मार्किट में कई तरह के ब्रांड है और वो दूसरे प्रोडक्ट को compete करने के लिए उनकी प्राइस कम करते है.जबकि बड़े ब्रांड वाले अपने प्रोडक्ट के value पर फोकस करते है। उन्हें पता है की लोग दूर से ट्रेवल करके प्रोडक्ट खरीद लेते है,घंटो लाइन में लगकर प्रोडक्ट खरीद लेते है और प्रीमियम प्राइस paid करते है वो ब्रांड होते है जो उन्हें अच्छे से value प्रदान करते है.

People 

पीपल के बिना सेल्स मार्केटिंग होता ही नहीं है.इसमें डिस्ट्रीब्यूटर,रिटेलर,सुपर स्टॉकिस्ट,व्होलसेलर आते है.ये सब बिज़नेस बढ़ाने में मदद करर्ते है.

Passion 
फंडामेन्टली diffrentiate करते है सस्ते प्रोडक्ट और प्रीमियम प्रोडक्ट को.Passion  के बिना कस्टमर और एम्प्लोयी अपना इंट्रेस्ट कम हो जाता है.बिना Passion बिज़नेस में रिलेशनशिप फ़ैल हो जाती है और बिज़नेस आगे चलकर बंद  होता है.Passion  एक प्रकार का ईंधन होता है जो की  कस्टमर की इच्छा ,ब्रांड रेलशनशिप और consistently प्रोडक्ट और सर्विस को इम्प्रूव करने में हेल्प करता है.



  मार्केटिंग के कुछ तरीके -Types Of Marketing In Hindi 


#1.एफिलिएट मार्केटिंग 
Affiliate मार्केटिंग क्या है ? और कैसे करे? ये प्रश्न आपको होगा तो दोस्तों आपको दूसरे के प्रोडक्ट,सर्विस बेचना होता है जिससे आपको   कमिशन मिलता है.example अगर आप प्रोडक्ट की लिंक को शेयर करते है और उस लिंक को जब कस्टमर क्लिक करके खरीद लेता है तो उसकी आर्डर  retailor के पास जाती है वो प्रोडक्ट को dispatch  करता है  और आपको उसका कमिशन मिलता है.


#2.ब्रांड मार्केटिंग 
आपको सक्सेसफुल बनना है तो आपको प्रोडक्ट ,सर्विस, टारगेट मार्केट,नाम और ब्रांड को फोकस किया जाता है .ये एक फ्यूचर adversting होती है, जिससे फ्यूचर में प्रोडक्ट और सर्विस attractive लगे और सबको मालूम हो जाय.ब्रांड मार्केटिंग में slogan,logo शामिल होता ह.

#3.सीजनल मार्केटिंग 

सीजनल मार्केटिंग ये सीजन में की जाती है.इससे ऑफर देकर नए कस्टमर को attract कर सकते है.दोस्तों अगर आप देखा जाय तो लोग वैलेंटाइन डे मनाते है उस वैलेन्टिन वीक में बढ़िया बिज़नेस का मौका रहता है.



#4.क्रॉस मार्केटिंग 

क्रॉस मार्केटिंग को  multi चैनल मार्केटिंग कहते है.इसमें टारगेट किया गया कस्टमर को उसके रिलेटेड प्रोडक्ट से प्रमोट किया जाता है.

example अगर एक खिलाड़ी है वो  टीवी पैर adversting करता है तो उसके बुक,magzine को वो प्रमोट करता है.

#5.एम्प्लोयी मार्केटिंग 
अगर कंपनी में एम्प्लोयी के लिए अच्छी डिस्काउंट,ऑफर है तो जरूर एम्प्लोयी लोगो को प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में encourage करेगा।ये एक तरह की मार्केटिंग इन्वेस्टमेंट है जो की फ्यूचर में आपको बेनिफिट देगी।

#6.पॉइंट ऑफ पर्चेस मार्केटिंग

इसमें आपको आया हुवा कस्टमर को दूसरे प्रोडक्ट लेने के आकर्षित करना।अक्सर जब लोग मॉल जाते है तब वहा के स्टोर बच्चो के attractive चीज़े रखते है ताकि उनका अटेंशन उस चीज़ पर जाता है और वो उस चीज़ को parent को लेने के लिए कहते है.

#7.बिजनेस टू बिजनेस मार्केटिंग

बिजनेस टू बिजनेस मार्केटिंग में एक कंपनी प्रोडक्ट और सर्विस बनाकर उसे  दूसरे कंपनी के लिए मार्केट करती है.अगर आप ऑनलाइन कोर्स entreprenur के लिए बनाते है तो ये B2B मार्केटिगं है.इसमें आपको प्रोडक्ट लेन-देन करना,पेमेंट जिम्मेदारी,माल का व्यवस्थापन करना आदि चीज़े शामिल होती है.



#8.बिज़नेस टू Consumer मार्केटिंग

इस मार्केटिंग में डायरेक्ट आप कस्टमर से कनेक्ट होकर प्रोडक्ट और सर्विस बेच सकते ,.इसमें कस्टमर प्रोडक्ट और सर्विस को अच्छे से जान सकता है और खरीद सकता है।इसके ऑनलाइन और offline तरीके है.मार्किट में कई इ-कॉमर्स  कंपनी कस्टमर के need,want,desire के हिसाब से प्रोडक्ट ऑफर करती है.

#9.इंटरनेट मार्केटिंग 

आज दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तिमाल किया जाता है.इंटरनेट से लोग रातो famous हो रहे है. मार्केटिंग आप खुद भी कर सकते है अगर आपको थोड़ा बहुत टेक्निकल knowledge है तो.इंटरनेट में आप ब्लॉग्गिंग,सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ads चला सकते है,इंस्टाग्राम से प्रोडक्ट के फोटो डालकर कस्टमर को attract कर सकते है.

#10.पेड मीडिया मार्केटिंग 

इसके जरिये आप लोगो तक जल्दी पोहच सकते है.पेड मार्केटिंग में आपको टीवी,रेडियो ,न्यूज़ पेपर द्वारा भी कर सकते है।

#11.सर्च इंजन मार्केटिंग 
इसमें आपको अच्छा सा कंटेंट लिखना होता है और गूगल पर अपलोड करना होता है.इसके बाद गूगल आपके कंटेंट को analysis करके टॉप 10 पेज में ऐड करता है और आपको उसे ट्रैफिक मिल जाती है.

#12.गेस्ट पोस्ट मार्केटिंग 
अगर आप दूसरे के ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखते है तो वो आपको पेज के निचे रेफेर करता है। इसके बाद आप इसमें एक प्रोडक्ट लिंक  add कर सकते है जिससे ट्रैफिक आपके वेबसाइट पे आती है.



#13.नेटवर्क मार्केटिंग 
 नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे ? दोस्तों आज के ज़माने में बिज़नेस करने के लिए कैपिटल लगता है पर इस मार्केटिंग आपको ऑफिस खोलने की जरुरत नहीं है और कम पैसो में चालू होने वाला बिज़नेस है.इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ जुड़ना होता है और प्रोडक्ट को बेचना होता है.


इसके लिए आप खुद प्राइस तय करसकते है,खुदकी वेबसाइट बना सकते है और कम पैसे में चालू कर सकते है.


conclusion 

दोस्तों आशा करता हु आपको मार्केटिंग का तरीका आर्टिकल पसंद आया होगा।इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी जानकारी मिल जाये।


Marketing Kya hai   ये आर्टिकल कैसा लगा जरूर आप बताये और कोई सुझाव है तो कमेंट जरूर करके पूछे। 



Comments