CSC Kya Hai aur csc se kamai karne ka mauka

CSC Kya Hai  ?CSC  Center Kaise Khole - जानिए Hindi में 




CSC Kya Hai,CSC In Hindi,CSC Center Kaise Khole,CSC registration kaise kare
CSC Kya Hai


CSC Kya Hai  ?CSC  Center Kaise Khole - जानिए Hindi में 


स्वागत है दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग पर अगर  आपको csc के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हु.दोस्तों भारत सरकार अब डिजिटल माध्यम से ग्रामीण लोगो तक जानकारी दे रहे है.हमारे देश में आबादी ज्यादा है सब लोगो के पास डिजिटल माध्यम से ज्यादा फायदा होगा। 


आज टेक्नोलॉजी के युग में छोटे,बड़े उद्योग  कारोबार कर  रहे है  दोस्तों में आज आपको CSC Kya hai और CSC Registration Process In Hindi के बारे में बात करने वाला हु.



CSC ओपन करने के लिए  देनी नहीं पड़ती सिर्फ कुछ अवश्क्ताय होती है जो में आपको आगे बताने वाला हु तो शुरुर करते है CSC Kya Hai ?CSC Registration Kaise Kare जरूर आर्टिकल अंततक पढ़े.


कॉमन सर्विस सेण्टर क्या है  -What is Common Service Center In Hindi


Common Service Center ये एक इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी access पॉइंट है जो national E Governance के under में त्यार किया हुवा  भारत सरकार का प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के तहत देश  में 100000 CSCs केंद्र बनाना है. 


CSC Project 2006 में चालू हुवा था.Common Service Center का purpose जरुरी जानकारी और सेवा भारत देश के रूरल लोगो के देना है. ये एक जनसेवा केंद्र के नाम से जाना जाता है.

सरकार कामकाज में बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है.इसमें पेपरलेस माध्यम से देश को डिजिटल बनाने की कोशिश कर  रहे है.

दोस्तों कागज हम हर बार संभाल के नहीं रख सकते और इसे संभाल भी लिया तो  ज्यादा दिन बाद कागद की शाइ निकल जाती है और कागज ख़राब होता है.
सरकार ने इसी लिए पेपरलेस बनाने का प्रयास कर रहे है.

हम कंप्यूटर,लैपटॉप,मोबाइल,टेबलेट में आसानी से इसे रख सकते है और जब चाहिए तब उपयोग कर सकते है.

Common Service Center में कंप्यूटर और इंटरनेट सेवा को use करके हमें  E सरकार की जानकारी,हेल्थ,शिक्षा,एंटरटेनमेंट,सरकार की और प्राइवेट कंपनी की सेवाएं मिल  जाती है. E -सरकार में निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा विभिन्न कार्डो जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि के लिए आवेदन किये जा सकते है।
CSC में हमें बाकि ऑनलाइन कंप्यूटर ट्रेनिंग,टेलीमेडिसिन डिलीवरी,CD को कॉपी करना,डिजिटल इमेज बनाना,स्कैनिंग सीखना,प्रिंट निकलना और ऑफिस के बाकि एप्लीकेशन।

CSC Full Form क्या है ?

CSC ka Full Form -COMMON SERVICE CENTER है.

CSC Full Form In Hindi में -जन सेवा केंद्र




CSC Ka Registration Kaise Kare

CSC Ka Registration  के लिए में आपको निचे कुछ स्टेप बताने वाला हु आप इसे जरूर फॉलो करे.

Step First सबसे पहले आपको गूगल  टाइप करना होगा CSC  Sign Up उसके बाद ऑफिसियल  वेबसाइट ओपन हो जाएगी। https://csc.gov.in  इस लिंक पर क्लिक करे.
Step Second  : वेबसाइट पर आने के बाद आपको New Registration का बटन दिखाई देगा,उसे आप Click करे.आपके सामने Form ओपन दिखेगा।

StepThird : Select  एप्लीकेशन Type का चुनाव करे और अपना Mobile  नंबर डाले और Captecha Code भरकर Enter कर दे.

Fourth Step :  आपको मोबाइल पर एक One Time Password का मैसेज  जायेगा उसे आप भरकर terms और condition बॉक्स पर click करे और सबमिट कर दे.

SixthStep : अब Form  ओपन होने के बाद ईमेल पर जाये वहापर आपको VID नंबर मिल जायेगा उसे कॉपी करे और फॉर्म में भरे और Submit करे 

Step Seven : अब आपको CSC Center के बारे में जानकारी देनी होगी और Center के फोटो अपलोड करने होंगे उसे अपलोड के बटन पर क्लिक करके अपलोड करेफोटो आपको अंदर की जिसमे आपका कंप्यूटर,प्रिंटर,टेबल आना चाहिए  और बाहर की फोटो में आपका   बैनर। 

StepEight  :आपकी पूरी प्रोफाइल की जाँच के बाद आपको वो  Email  पर पासवर्ड और  Id भेज देंगे    और साथ में  Digi locker की जानकारी दे जाएगी। 

Step Nine  फॉर्म Submit करने के बाद आपको Application  नंबर मिल जायेगा .आप के मन ये  की csc id kitne din me milti hai तो ये आप को १५ दिन के अंदर अकाउंट verify होनेके बाद मिल जाती है.

CSC Center शुरू करने  के लिए जरुरी चीज़े 

  • आपके पास एक Computer होना चाहिए।
  • उसके साथ अच्छा Printer  चाहिए जो प्रिंट निकलने के लिए काम आता है। 
  • एक वेब कैमरा ताकि लोगो की Photo निकलने 
  • 200 फिट तक जगह 
  • Scanner इससे आप डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते है 
  • फिंगरप्रिंट Scanner उससे आप फिंगर को स्कैन कर सकते है
  • Inverter जो की लाइट जाने के बाद आपको बैकअप दे.
  • खुदके Document जैसे की आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर ID


CSC VLE का क्या  मतलब है? 


दोस्तों हम VLE के बारे में जानने वाले है जैसे की VLE ये Village Level  Entrepreneur होता है.इसका मतलब गांव लेवल का व्यावसायिक। जो गांव में रहकर Common Service Center को चलाता है.


CSC Me Kya Kya Kaam Hota Hai

csc में आपको उत्पन प्रमाणपत्र,जात प्रमाणपत्र,आधार कार्ड में दुरुस्ती,लाइट बिल भरना,इन्शुरन्स भरना ,ऑनलाइन कोर्स,पैसे भेजना,सरकारी फॉर्म भरना और भी कई तरह  के काम किये जाते है.



VLE कैसे बने 

अगर आप भी CSC सेण्टर खोलने से पहले जानना चाहते है की VLE  कैसे बने और क्या करना होगा। तो दोस्तों में आपको इसकी पूरी जानकारी निचे देने वाला हु। 

  • आपको पास आधार कार्ड होना जरुरी है आधार कार्ड से आप कहा रहते हो ये पत्ता चलता है 
  • आपको उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • नेशनल बैंक में जैसे की SBI ,HDFC  बैंक में खुदका अकाउंट जरुरी है। 
  • PAN Card ये भी अनिवार्य है। 
  • VLE के लिए आप कम से कम 10 वि तक पास होना जरुरी है.
  • आपके अंदर का फोटो चाहिए जिसमे आपके दुकान में कंप्यूटर,प्रिंटर,टेबल दिखे।
  • उसके बाद बाहर की बैनर का फोटो चाहिए। 

तो दोस्तों अगर इसमें से आप के पास कोई certificate नहीं है तो तुरंत सभी डॉक्यूमेंट Collect करे। 


CSC login kaise kare ?

Step First :इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

StepSecond  उसके बाद आपको लॉगिन में जाना होगा और लोग इन में जाकर id डालना होगा और पासवर्ड भी.

CSC Center क्यों जरुरी है ?

 दोस्तों गवर्नमेंट सब कुछ डिजिटल करनेका प्रयास कर रही है. CSC सेण्टर में आपको गवर्नमेंट की सब सुविधाएं मिलती है.कुछ वर्ष पहले हमें गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट के लिए ऑफिस के चककर काटने पड़ते थे अब आपको ऑफिस जानेकी जरुरत नहीं।इससे भ्रष्ट्राचार कम होगा और लोगो को आसानी होगी।


CSC Center Kaise Khole



  •  आपके पास Aadhar कार्ड  होना जरुरी है। 
  • आप  भारत देश के नागरिक चाहिए।
  • आपकी आयु १८ वर्ष से अधिक   चाहिए
  • आपको १० वि की exam पास होने चाहिए
  • National बैंक में खाता चाहिए
  • CSC Center  के लिए जगह




CSC Benefits

·         भ्रष्टाचार और परेशानी  होगी और ये सरकारी ऑफिस  से बाहर होगा। लोगो  को आसानी से सर्टिफिकेट मिल सकते है.
·         समय और पैसा दोनों  बचत होती है.
·         सरकारी जानकारी  सब तक पहुंच जाएगी
·         लोग CSC में किसी भी तरह के सरकारी फॉर्म Online भर  सकते है।




दोस्तों आशा करता हु आपको CSC Kya Hai ? CSC Center Kaise Khole आर्टिकल अच्छा लगा होगा।आप इसे जरूर फ्रेंड्स में शेयर करे ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके.


अगर आपको CSC Kya Hai ? इस आर्टिकल के बारे में कुछ भी प्रॉब्लम है तो जरूर आप कमेंट के माध्यम से  पूछ सकते है.

Comments