Bank of baroda ka bank balance kaise check kare

 
Bank Of Baroda का Bank Balance कैसे चेक करे मोबाइल से. 


Bank OF Baroda ये National बैंक है जो डिजिटल Service कस्टमर के लिए Smart तरीके से बताती है.BOB का कस्टमर कभी भी खुदका Balance चेक कर सकता है सिर्फ आपको बैंक में Register किये गए मोबाइल नंबर से miss कॉल देना है.



BOB Ka Bank Balance Check Kaise Kare,BOB Bank Balance In Hindi
BOB Ka Bank Balance Check Kaise Karen


अगर आपका खुदका Bank OF Baroda में अकाउंट है तो Bank Of Baroda का Bank Balance मोबाइल से कैसे चेक करे इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगी । मेने इस आर्टिकल में अच्छे से explain किया है.


Bank OF Baroda बैलेन्स चेक करने से पहले आपके पास क्या चीज़े जरुरी है.

  • आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के लिए रजिस्टर होना चाहिए।
  • आप दूसरे का अकाउंट बैलेंस चेक नहीं कर सकते।
  • Bank OF Baroda  की बैलेंस चेक करने की सुविधा टोल फ्री है  आपको इसलिए सिम मि बैलेंस की जरुरत नहीं है.
  • Bank OF Baroda  Account नंबर 14 डिजिट के होते है.



 Bank Of Baroda का Bank Balance check कैसे करे 


#BOB का Balance चेक करे Miss Call से  

निचे दिए स्टेप  फॉलो करे ताकि आपको  BOB Balance आपके मोबाइल पर 1 मिनट में दिखाई देगा.

Step1 – अपना  Registered मोबाइल नंबर का सिम मोबाइल में डालना ह

Step2 – उसके बाद आप मोबाइल के डायल Pad में जाये और 8468001111 ये  अंक Dial करे.

Step3 –उसके बाद थोड़ा रुके आपकी कॉल automatically डिसकनेक्ट होगी।

Step4 – आपको मोबाइल पर  Message आएगा जिसमे आपके अकाउंट का बैलेंस दिखाई देगा.


इस तरह आप 4 Step का इस्तिमाल करके आपको Bank Of Baroda का Balance Check  करने के लिए number पर मिस कॉल देकर मिल जायेगा। 

#BOB Balance चेक करे Mobile Banking App  से 


Bank Of Baroda की M-Connect Plus एक नयी और उच्च तरह का Version है जो की Bank Of Baroda के M-Connect मोबाइल बैंकिंग अप्प का.ये नया अप्प बहुत ही आकर्षक और यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस करके यूजर के लिए बहुत सी सर्विस प्रदान करता है.

 

इस App में आप बहुत सारे अकाउंट कनेक्ट कर सकते है जो की Bank Of Baroda के है। इनमे Savings account, PPF, current account, cash credit account है। 

इस आप में आप BOB Account बैलेंस चेक कर सकते है,अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.आपके पैसे दूसरे अकाउंट में Transfer कर सकते है.


#BOB Bank Balance चेक करे mPassbook से 

दोस्तों आप Bank Of Baroda का mPassbook अप्प डाउनलोड करके Install करो अपने मोबाइल में. ये App पासबुक की तरह वर्क करता है। पासबुक आपको Detail जानकारी देता है जैसे की आपके transction  Bank Of Baroda में कितने हुए है.mPassbook App 8 भाषा में available है. ये आप आपके 10 km आस पास  के Bank Of Baroda  ATM की जानकारी देता है.


#BOB का Bank Balance चेक करे ATM Cum Debit  Card  से  

अकाउंट होल्डर ने खुदका  Bank Of Baroda  का ATM लेकर  अपने Near के Bank Of Baroda के ATM पर जाकर Balance चेक करे.में आपको कुछ Step बताने वाला हु आप इसे जरूर फॉलो करे.


  • अपना ATM Card मशीन में स्वैप करे.
  • ATM पिन के 4 अंक डाले।
  • आपके सामने एक स्क्रीन ओपन हो जाएगी उसमे जाकर आप Balance Enquiry कर सकते है.
  • last में Transction complete करे.

BOB Bank Balance चेक करे Internet Banking से 

करे जब कस्टमर Bank Of Baroda में अकाउंट ओपन करता है तब उसने इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए भी apply करना चाहिए। बैंक से आपको User ID और पासवर्ड मिलता है. अब उसे  बैंक के वेबसाइट पर जाकर  Log In करना होता है. एक बार Log In करने के बाद कस्टमर को पासवर्ड सेट करना पड़ता है. अब उसका अकाउंट ओपन हुवा।उसे बैलेंस चेक करना है तो View Facility को  Register करना है.

Bank Of Baroda के इंटरनेट बैंकिंग से बैंक के transction,बैलेंसEnquiry,अकाउंट statement,Fund ट्रांसफर इत्यादि facility मिलती है.


#BOB Bank Balance चेक करे SMS से 


हम इस में देखने वाले है की कैसे SMS से BOB  Account balance चेक किया जाता है.

Step 1 सबसे पहले आपको Registered मोबाइल नंबर लेना है.

Step 2 मोबाइल के SMS में जाकर Capital Letter टाइप करे BAL <Space> XXXX .

Step 3 टाइप करने के बाद ८४२२००९९८८ इस  नंबर पर SMS भेज दे.

Step 4    अगर आपको मिनी Statement निकलना हो तो MINI  <Space> XXXX  इसी नंबर पर भेज दे.


आशा करता हु आपको BOB का bank Balance कैसे चेक करे पसंद आया होगा।



Comments

Post a Comment